Saturday 24 November 2018

muscular dystrophy

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी ( muscular dystrophy)
इस बीमारी में बच्चे की मासपेशियां प्रभावित होती है।ऐसे बच्चो में 2-3 साल के बाद ही परेशानी शुरू होती है।इसमें  मासपेशियां में पाए जाने वाले विशेष प्रकार के प्रोटीन cpk की अत्यधिक्ता होती है।माश्पेशिया में सिकुडन इकठा हो जाती है जिसके कारण मांशपेशियों में  कमजोरी आ जाती है।यह बीमारी निरंतर बढ़ती है इन बच्चो के हाथ पैर को मासपेशियो की कमज़ोरी के कारण  तिरझा होने से बचाया जा सकता है।

Related Posts