Saturday 24 November 2018

Fracture


हडियॉ का टूटना(fracture)
बच्चो की हडियॉ नरम होती है अतः इसके टूटने से जल्द ही जुड़ जाती है इसिलए यदि फ्रैक्चर का इलाज़ सही समय पर न हो तो इसमें टेढापन एवं हडियॉ के छोटे होने,गलत तरीके से जुड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है।अतः इसका शीघ्र इलाज़ करना चाहिए,और यदि किसी कारण वश हडियॉ गलत जुड़ गई हो तो उसे अपने बाल अस्थि रोग विशेज्ञ की सलाह से  पुनः आपरेशन करवा कर भविष्य में होने वाली विकलांगता से बचा जा सकता है।

Related Posts